1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'आज भी पूरी जान लगाकर खेलता हूं'

१० सितम्बर २०१०

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का कहना है कि उन्हें क्रिकेट खेलने से इतना प्यार है कि वह कहीं भी खेल सकते हैं. जोहानिसबर्ग पहुंचे तेंदुलकर ने कहा कि मैं आज भी हर एक मैच के लिए पूरी तैयारी करता हूं.

https://p.dw.com/p/P8fJ
तस्वीर: AP

20 साल से क्रिकेट के मैदान पर कई तरह के रिकॉर्ड और जादुई शॉट जड़ रहे तेंदुलकर अपनी टीम समेत चैंपियंस लीग खेलने दक्षिण अफ्रीका पहुंचे हैं. आईपीएल की टॉप तीन टीमें दक्षिण अफ्रीका में हो रही चैंपियंस लीग खेल रही है. मुंबई इंडियंस आईपीएल की उपविजेता रही है.

बुधवार को जोहानिसबर्ग में जोरदार स्वागत के बाद सचिन ने क्रिकेट प्रेमियों को खेल के प्रति अपने प्रेम की बारीकी समझाई. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 94 शतक जड़ चुके मास्टर ब्लास्टर ने कहा, ''क्रिकेट के प्रति मेरी दीवानगी गायब नहीं हुई है. यह आज भी मजबूत है, इन सबसे ऊपर एक बात और है कि मैं अब भी क्रिकेट का बेहद सम्मान करता हूं.''

कई युवाओं के प्रेरणास्रोत सचिन ने मैच के दिन का अपनी मानसिक और शारीरिक तैयारी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ''मैं हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करता हूं. मैं क्रिकेट की फिक्र करता हूं, अच्छे और क्वॉलिटी क्रिकेट की. मैं हमेशा मैदान पर कड़ी टक्कर देने की कोशिश करता हूं.''

Indien Cricket Sachin Tendulkar
तस्वीर: AP

दो दशकों से टीम इंडिया के स्तंभ माने जाने वाले 37 साल के बल्लेबाज के मुताबिक हर खिलाड़ी को खेल के प्रति पूरी ईमानदारी दिखानी चाहिए. वह कहते हैं कि दृढ संकल्प की वजह से मैं आज भी मैदान पर हूं. सचिन का मानना है कि हर क्रिकेटर की जिंदगी में अच्छा या बुरा दौर आता है लेकिन बढ़िया खिलाड़ी अपनी कोशिशें कम नहीं करते. युवाओं के लिए काम की बात करते हुए उन्होंने कहा, ''कभी आप अच्छे रन बनाते हैं, कभी नहीं बना पाते हैं. लेकिन मैं आपको भरोसा दिला सकता हूं कि मैंने हमेशा खेल में पूरी जान लगाई है.''

सचिन को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज का इंतजार है. ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत में अक्टूबर में दो टेस्ट मैच और पांच वनडे खेलेगी.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें