1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आज पंजाब के खिलाफ खेल सकते हैं सचिन

९ अप्रैल २०१०

मुंबई इंडियंस के कप्तान सचिन तेंदुलकर की तबीयत सुधर रही है और वह शुक्रवार को किंग्स इलेवन के खिलाफ मैच में खेल सकते हैं. सचिन ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ पिछले मैच में डीहाइड्रैशन और कमजोरी की शिकायत की थी.

https://p.dw.com/p/MrIg
सचिन के खेलने की उम्मीदतस्वीर: UNI

मुंबई इंडियंस के शिखर धवन ने बताया, "सचिन की तबीयत अब बेहतर है. हमें उम्मीद है कि वह फिट हो जाएंगे और मैच में खेलेंगे." धवन कहते हैं कि सचिन ने टीम को बढिया नेतृत्व दिया है और उम्मीद है कि शुक्रवार को भी टीम उनके मार्गदर्शन में खेलेगी. उनके मुताबिक, "सचिन दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज़ है और महान कप्तान भी. हमने उनकी कप्तानी में बहुत से मैच जीते हैं. वह मैदान पर बहुत शांत रहते हैं. हमें आशा है कि उनकी कप्तानी में फिर जीतेंगे."

अब तक आईपीएल में सबसे ऊपर चल रही मुंबई इंडियंस ने सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है लेकिन टीम अपनी रफ्तार को बरकरार रखना चाहती है. धवन कहते हैं, "हम अलग अलग जगहों पर अलग अलग परिस्थितियों में खेलने के लिए तैयार हैं. हम आईपीएल के बाकी के मैच भी जीतना चाहते हैं."

धवन अपने टीम मैनेजमेंट की तारीफ करते नहीं थकते हैं. वह कहते हैं, "मुंबई इंडियंस एक बड़े परिवार की तरह है. इस तरह के मालिकों पर हमें गर्व है. खेल के दौरान हम पर किसी तरह का दबाव नहीं होता. यहां तक कि सचिन भी हमें बिना दबाव के सकारात्मक सोच के साथ खेलने की सलाह देते हैं."

धवन आईपीएल 1 में डेल्ही डेयरडेविल्स टीम का हिस्सा थे लेकिन बाद में वह मुंबई इंडियंस में आ गए. वह बताते हैं, "दुर्भाग्य से कुछ मैचों के बाद मैं चोटिल हो गया, लेकिन भाग्यशाली रहा कि मुंबई इंडियंस ने मुझे खेलना का मौका दिया. मुझे बहुत मजा आ रहा है."

इस बार पंजाब की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे चल रही है लेकिन धवन उसे हल्के में लेने से इनकार करते हैं. वह कहते हैं, "सभी टीमें अच्छी हैं लेकिन कभी कभी भाग्य साथ नहीं देता. ये किसी भी टीम के साथ हो सकता है. पंजाब के साथ होने वाला मैच अहम है. हमें उसमें जीत का इंतजार है."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एम गोपालकृष्णन