1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आज का सवाल

११ फ़रवरी २०१४

हमारी पहेली 'आज का सवाल' में भाग लीजिए और शानदार इनाम जीतिए.

https://p.dw.com/p/1B6mO
तस्वीर: picture alliance/AP

सोमवार से शुक्रवार तक पांच सवाल पूछे जाएंगे. हफ्ते में एक बार विजेता को लकी ड्रॉ से चुना जाएगा. इनाम जीतने की अधिक संभावना उन लोगों की होगी जो पांचों दिन सही जवाब भेजेंगे.

आज का सवाल 11.02.2014

पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन 2016 में अमेरिका की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बन सकती हैं, बस वह इस बारे में ढोल नहीं पीट रही हैं. वॉशिंगटन में अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि उन्हें पक्का विश्वास है कि क्लिंटन को अब रोका नहीं जा सकता. हिलेरी पहले भी डेमोक्रेट पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति की दावा पेश कर चुकी हैं. तब उन्हें बराक ओबामा के सामने आने से पीछे हटना पड़ा. आपको बताना है कि ऐसा कब हुआ था?

जवाब किसी एक रिपोर्ट में छिपा होगा. आप अपना जवाब हमें hindi@dw.de पर ईमेल के जरिए भेज दें. सब्जेक्ट में "आज का सवाल" और तारीख लिखना ना भूलें. फेसबुक पर दिए जवाब मान्य नहीं होंगे. विजेताओं के नाम हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित किए जाएंगे.