1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आखिरी मैच रद्द, सीरीज भारत के नाम

२४ अक्टूबर २०१०

बारिश की बूंदों ने आखिरकार टीम इंडिया की झोली में सीरीज और दर्शकों के हाथ में निराशा थमा दी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गोवा वनडे बारिश की भेंट चढ़ गया. 30 साल बाद ऑस्ट्रेलिया भारत से कोई मैच जीते बिना वापस लौटेगा.

https://p.dw.com/p/PmGA
भारतीय कप्तान एमएस धोनीतस्वीर: AP

आज सुबह बारिश की बूंदों में वह गर्मजोशी नहीं थी और लग रहा था कि मैच हो जाएगा. बीच बीच में बादलों की ओट से निकलता सूरज लोगों उम्मीदें बढ़ा रहा था. हालांकि मौसम विभाग की भविष्यवाणी इन उम्मीदों को कमजोर कर रही थी जिसमें रविवार और सोमवार को तेज हवाओं के साथ बारिश होने की बात कही गई.

सुबह 9 बजे अंपायरों ने पिच का मुआयना करने के बाद कहा कि देर से ही सही मैच होगा जरूर, हां ओवर कम कर दिए जाएंगे. आखिरी फैसला लेने के लिए दो घंटे बाद पिच का मुयायना करने की बात तय हुई. मैदान को बीती रात से ही तिरपाल से ढक दिया गया था. हालांकि कुछ हिस्सों में रिसाव के जरिए पहुंचा पानी उसकी दशा खराब कर रहा था. आउटफील्ड का कुछ हिस्सा गीला था और ऐसे में खेल पाना मुमकिन नहीं था.

सब इसी उम्मीद में बैठे रहे कि मैच होगा लेकिन 11 बजे जब अंपायर मैदान पर पहुंचे तो देखा कि पिच की हालत खेलने लायक नहीं थी. नतीजतन मैच रद्द कर दिया गया और इस तरह से तीन मैचों की सीरीज टीम इंडिया की झोली में 1-0 से आ गिरी.

सीरीज का पहला मैच कोच्चि की बारिश में धुला. दूसरे मैच में टीम इंडिया मेहमान टीम को हराने में कामयाब रही और तीसरा एक बार फिर बारिश की भेंट चढ़ गया. दो टेस्ट मैचों की सीरीज भारत पहले ही 2-0 से जीत चुका था. इससे पहले 1979-80 में ऐसा हुआ था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत की जमीन पर एक भी मैच जीते बिना वापस लौटी.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें