1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक यूनिट पाक क्रिकेट के पीछे

२१ मई २०१०

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल की भ्रष्टाचार निरोधक यूनिट पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे की जांच कर रही है. ऑस्ट्रेलिया दौरे में खिलाड़ियों की आपसी तनानती के कारण पाक टीम बुरी तरह हारी.

https://p.dw.com/p/NTba
तस्वीर: AP

आईसीसी की भ्रष्टाचार मामलों की जांच करने वाली युनिट का कहना है कि इस साल पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया दौरा उनकी चिंता का कारण है. भ्रष्टाचार निरोधक और सुरक्षा युनिट के अध्यक्ष पॉल कॉंडोन का कहना है, "इस मैच और सीरीज़ ने हमें चिंता में डाला हुआ है. हमने पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों से बातचीत और पीसीबी से भी लंबे समय बातचीत की. हम निश्चित तौर से संतुष्ट हैं कि ये पाकिस्तान की दृष्टि से भी एक नाकाम दौरा था और ड्रेसिंग रूम में हुए वाद विवाद के कारण पाकिस्तानी टीम अच्छा नहीं खेल पाई या फिर जान बूझ कर खिलाड़ियों ने अपने स्तर से ख़राब प्रदर्शन किया."

कोंडोन का कहना था कि वे अभी इस बात की जांच कर रहे हैं कि विरोधी धड़े कप्तान या भावी कप्तान को नीचा दिखाना चाहते थे या फिर इसके पीछे मैच फिक्सिंग जैसी कोई गंभीर बात थी.

इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के समय मैच फिक्सिंग से इनकार किया है. पीसीबी का कहना था कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के बारे में हमने जांच पूरी कर ली है और संबंधित खिलाड़ियों पर कार्रवाई भी की है.

आईसीसी की ये टिप्पणी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का वीडियो लीक होने के बाद आई है जिसमें ऑस्ट्रेलिया दौरे के समय पाक खिलाड़ियों के बीच गहरे विवाद सामने आए.

मोहम्मद यूसुफ और यूनुस ख़ान पर अनिश्चित काल के लिए प्रतिबंध है जबकि शोएब मलिक और नावेद उल हसन को एक साल के लिए निलंबित किया गया. शाहिद अफरीदी, अमर और कामरान अकमल पर जुर्माना किया गया है और छह महीने उन पर नज़र रखी जाएगी.

आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक यूनिट का कहना है, "ये साबित करना मुश्किल है कि मैच फिक्सिंग हुई थी या नहीं या हो रही है." लेकिन आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक यूनिट इस मामले पर नज़र रखे है. किसी भी खिलाड़ी के खिलाफ हमारे पास कोई सबूत नहीं हैं. अगर आईसीसी को लगता है कि कुछ ग़लत हो रहा है तो वो पीसीबी से संपर्क करेगी.

पाकिस्तान में खेल मामले पर सीनेट की स्थाई समिति भी पीसीबी से वीडियो के बारे में पूछताछ कर रही है.

रिपोर्टः रॉयटर्स/आभा मोंढे

संपादनः महेश झा