1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईपीएल में कोटा बढ़ाने के ख़िलाफ़ वेटोरी

११ अप्रैल २०१०

आईपीएल में धन की बरसात को देखते हुए कुछ विदेशी क्रिकेटर भले ही बाहरी देशों से खिलाड़ियों का कोटा बढ़ाने के पक्ष में हों, लेकिन न्यूज़ीलैंड के कप्तान डेनियल वेटोरी मानते हैं कि आईपीएल अपने वर्तमान स्वरूप में ही हिट है.

https://p.dw.com/p/Mssk
तस्वीर: Fotoagentur UNI

आईपीएल में हिस्सा ले रहे विदेशी क्रिकेटर चाहते हैं कि बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के कोटे को चार से बढ़ा कर पांच कर देना चाहिए. लेकिन डेनियल वेटोरी का कहना है कि मौजूदा सिस्टम से छेड़छाड़ ठीक नहीं है. "मुझे लगता है कि चार विदेशी खिलाड़ियों के कोटे का सिस्टम सही काम कर रहा है. आईपीएल का मकसद यही है कि घरेलू खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के साथ खेलने का मौक़ा मिले ताकि उन्हें अनुभव मिले और उनका खेल और निखर सके."

डेल्ही डेयरडेविल्स की ओर से खेलने वाले वेटोरी आईपीएल 3 में सिर्फ़ दो मैच ही खेल पाए हैं क्योंकि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने में व्यस्त थे. रविवार को वह किंग्स इलेवन पंजाब के ख़िलाफ़ मैच में डेयरडेविल्स की गेंदबाज़ी को धार देंगे. वेटोरी का मानना है कि डेयरडेविल्स के पास सेमीफ़ाइनल में पहुंचने का मौक़ा है और टीम को अपने बचे हुए चार मैचों में से दो में जीत चाहिए. "हमें बाक़ी बचे चार में से दो मैचों में जीत चाहिए. किंग्स इलेवन पंजाब के ख़िलाफ़ मैच आसान नहीं होगा. उनके पास युवराज सिंह और महेला जयवर्धने जैसे खिलाड़ी हैं. हम सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को मज़बूती देना चाहते हैं."

आईपीएल में स्पिन गेंदबाज़ों के अच्छे प्रदर्शन पर वेटोरी ने कहा कि इसमें हैरानी की कोई बात नहीं है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में स्पिनर्स अच्छी गेंदबाज़ी कर ही रहे हैं. वेटोरी के मुताबिक़ भारत के पास अच्छे स्पिन गेंदबाज़ हैं और मौजूदा दौर में हरभजन सिंह भारत के नंबर वन स्पिनर हैं. उनके अलावा अमित मिश्रा, प्रज्ञान ओझा और अन्य गेंदबाज़ हैं. अगर उन्हें मौक़ा मिले तो वे भी विश्व स्तर के गेंदबाज़ बनेंगे.

हाल के दिनों में चिंता जताई गई है कि क्रिकेटर बहुत ज़्यादा खेल रहे हैं लेकिन वेटोरी इससे परेशान नहीं हैं. उनका मानना है कि जितना ज़्यादा कोई खिलाड़ी खेलता है उसका खेल उतना ही निखरता है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार