1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईपीएल घोटाले के तार स्विस बैंकों तक!

६ जून २०१०

आईपीएल के पैसे की जांच कर रहे इनकम टैक्स विभाग की नजर अब स्विटरजरलैंड के बैंक खातों की ओर. वित्त मंत्रालय से कहा, स्विटजरलैंड और अन्य देशों से आईपीएल में निवेश करने वाले भारतीयों के एकाउंट्स का ब्यौरा लिया जाए.

https://p.dw.com/p/NjRJ
तस्वीर: AP

आईपीएल की जांच कर रही इनकम टैक्स विभाग ने टीम ने विदेश कर विभाग और सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस से यह जानकारी मांगी हैं. सूत्रों का कहना है कि पंजाब, राजस्थान और बैंगलोर की टीम में विदेशों में रहने वाले भारतीयों ने पैसा लगाया है.

Bankenviertel in Zürich
स्विट्ज़रलैंड में बैंकों का इलाकातस्वीर: AP

इस बीच वित्त मंत्रालय ने भारतीय रिजर्व बैंक से भी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां मांगी है. केंद्रीय बैंक से पूछा गया है कि आईपीएल फ्रैंचाइजी देश में कितनी विदेशी पूंजी लेकर आई. क्या इस दौरान फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट का पालन किया गया या नहीं. इनकम टैक्स के एक बड़े अधिकारी ने कहा, ''नीलामी के दस्तावेजों से पता चला है कि विदेशों में रह रहे भारतीयों ने आईपीएल की कई फ्रैंचाइजी में भारी निवेश किया है. लेकिन कागजों से पूरे वित्तीय खाके का पता नहीं चल रहा है.''

कहा जा रहा है कि कुछ आईपीएल के टीमों में बाहर का संदिग्ध पैसा लगा है. सूत्रों के मुताबिक अगर टैक्स चोरी का मामला सामने आता है तो संबंधित विभाग सीबीडीटी शाखा के तहत जर्मनी, स्विटजरलैंड और मॉरिशस और अन्य देशों से ऐसे दस्तावेज लाएगा. बीसीसीआई और आईपीएल के खेल की जांच करने के लिए आईटी विभाग अब तक देश भर में कई छापे मार चुका है.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: आभा मोंढे