1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईएस मुखिया अल बगदादी का नया टेप

२९ सितम्बर २०१७

पिछले साल रूस ने इस्लामिक स्टेट के मुखिया अबू बकर अल बगदादी के मारे जाने की पुष्टि की थी, लेकिन आंतकी समूह की ओर से जारी नये ऑडियो टेप ने एक बार फिर बगदादी की मौत पर सवाल उठा दिये हैं.

https://p.dw.com/p/2kwHX
Abu Bakr al-Baghdadi Führer Islamischer Staat
तस्वीर: Getty Images/AFP

आंतकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने अबु बकर अल बगदादी का एक ऑडियो टेप जारी किया है. आईएस ने दावा किया है कि ऑडियो में आ रही आवाज बगदादी की है. पिछले साल रूसी अधिकारियों ने सीरिया के रक्का में बगदादी के मारे जाने का दावा किया था और कहा था कि रूसी हवाई हमले में बगदादी की मौत हो गयी है. जारी किए गये इस 46 मिनट के ऑडियो में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुये बगदादी ने पश्चिमी मुल्कों के खिलाफ लड़ाई को इराक, सीरिया, सऊदी अरब, और उत्तरी अफ्रीका में जारी रखने का संदेश दिया है. टेप में बगदादी ने उत्तर कोरिया की ओर से जापान और अमेरिका को दी गई हालिया धमकी और मोसुल में हुई लड़ाई का भी जिक्र किया है. मोसुल को जुलाई महीने में इराकी सेना ने चरमपंथियों के कब्जे से वापस ले लिया था. टेप में उसने दावा किया गया है कि अमेरिका, रूस के सामने कमजोर पड़ रहा है.

यह रिकॉर्डिंग आईएस से जुड़े एक अन्य चरमपंथी समूह अल-फुरकान की ओर से जारी किया गया है. हालांकि अमेरिकी का खुफिया विभाग अब इस टेप की सत्यता की जांच कर रहा है. अमेरिकी खुफिया विभाग से जुड़े एक सूत्र ने कहा, "हम इस ऑडियो टेप के बारे में जानते हैं, जिसे अबू बकर अल बगदादी का बताया जा रहा है. अब हम इसकी जांच कर रहे हैं." वहीं रूस के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उन्हें इस रिकॉर्डिंग के बारे में कोई सूचना नहीं है. 

एए/एनआर (एपी, एएफपी)