1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अवैध वेल्डिंग की वजह से लगी शंघाई में आग

१७ नवम्बर २०१०

शंघाई की 28 मंजिला इमारत में लगी आग के मामले में चीन की पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लिया है. सोमवार शाम लगी इस आग में 53 लोगों की मौत हो गई. माना जा रहा है कि यह आग अवैध वेल्डिंग की वजह से लगी.

https://p.dw.com/p/QArM
तस्वीर: AP

शंघाई पुलिस के उप प्रमुख चेंग जियुलोंग के मुताबिक वेल्डिंग दसवीं मंजिल पर हो रही थी. उन्होंने एक पत्रकार वार्ता में बताया, "कोई व्यक्ति 10वीं मंजिल पर अवैध रूप से वेल्डिंग करा रहा था इसलिए यह आग लगी. एक चिंगारी के जरिए इमारत के बाहर लगी नाइलॉन की जाली ने आग पकड़ ली."

Shanghai China Hochaus Feuer Flash-Galerie
तस्वीर: AP

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए आठ लोगों पर एक बड़े हादसे के लिए जिम्मेदार होने का आरोप लगाया जाएगा. हालांकि उन्होंने इन आरोपियों के बारे में किसी भी तरह की जानकारी देने से इनकार कर दिया.

85 मीटर ऊंची इस इमारत में लगी आग ने शहर के लोगों को बुरी तरह डरा दिया है. इस डर को निकालने के लिए ही पुलिस जल्दबाजी में काम कर रही है ताकि हादसे की जिम्मेदारी फौरन किसी पर डाली जा सके और लोगों को सामान्य किया जा सके. इस आग को बुझाने में चार घंटे से ज्यादा का वक्त लगा जो काफी असामान्य है. इसी इमारत की 26वीं मंजिल पर रहने वाले 66 साल के दू दुयुआन कहते हैं, "हमें लगता है कि आग बुझाने के तरीके और उपाय जरूरत के मुताबिक तेज नहीं थे. वे नाकाफी थे." आग लगने के वक्त दू अपने घर से बाहर थे.

इस हादसे में अब तक 53 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. 70 लोगों का अब भी इलाज चल रहा है जिनमें से 17 काफी ज्यादा जल चुके हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी