1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अवैध 'राजनीति' देखकर फंसी बीजेपी

१६ जून २०१०

राजनीति फिल्म के निर्देशक प्रकाश झा फिलहाल बीजेपी पर उखड़े हुए हैं उनका कहना है कि बीजेपी ने अपने नेताओं को राजनीति फिल्म की पायरेटेड यानी अवैध सीडी दिखाई.

https://p.dw.com/p/NsGR
तस्वीर: AP

प्रकाश झा ने बीजेपी को अदालत में ले जाने की धमकी दी है. प्रकाश झा का कहना है कि बीजेपी के विधायकों ने एक पांच सितारा होटल में राजनीति फिल्म की डीवीडी देखी. निर्देशक का कहना था कि जब बाज़ार में डीवीडी बेची ही नहीं जा रही तो डीवीडी उन्हें मिली कहा हैं. झा का कहना है कि इन विधायकों को पायरेडेट डीवीडी के ज़रिए स्क्रीन पर फिल्म दिखाई गई जो कि एक गंभीर अपराध है. इस मामले में कार्रवाई करने की याचिका दी गई है.

प्रकाश झा ने कड़े शब्दों में कहा कि वसुंधरा राजे और राम जेठमलानी जैसे लोग ये फिल्म देख रहे हैं ये लोग जो पूर्व मुख्यमंत्री कानून मंत्री रह चुके हैं. कहते हैं कि उन्हें फिल्म दिखाई गई. क्या वो देश का कानून नहीं जानते कि पायरेटेड फिल्म देखना अपराध है.

इस पर बीजेपी के विधायक राजेन्दर राठौड़ का कहना था कि उन्हें जो करना हो करें. हमने कोई गुनाह नहीं किया है.

कांग्रेस ने तुरंत कहा है कि कॉपीराइट के मामले में बीजेपी के विधायकों और होटल ग्रीन हाउस के मालिक पर कार्रवाई की जाए.

ये विधायक पांच सितारा होटल में क्या कर रहे थे ये भी एक रोचक मुद्दा है. बीजेपी ने राजस्थान में पार्टी विधेयकों के लिए व्हिप जारी किया है. राज्य सभा चुनावों के मद्देज़र इन सभी को कल उपस्थित होना है और पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में मत देना है. अब ये विधायक भटक न जाएं इसके लिए राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित कई विधायक इस पांच सितारा होटल में ठहराए गए हैं या कहें कि बंद किए गए हैं. राजनीतिक के समीकरण ठीक रखने और नेताओं को बोरियत से दूर रखने के लिए फिल्में भी दिखाई जा रही हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां आभा मोंढे

संपादनः ओ सिंह