1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अवे गोल्स के सहारे म्यूनिख सेमीफ़ाइनल में

८ अप्रैल २०१०

बायर्न म्यूनिख के आर्यन रोबेन ने लगातार तीसरी बार चैंपियंस लीग के फ़ाइनल में पहुंचने के मैनचेस्टर यूनाइटेड के सपने को तोड़ दिया है. 'अवे गोल्स' नियम के सहारे बायर्न म्यूनिख आगे बढ़ा. यूनाइटेड को निराशा.

https://p.dw.com/p/MplS
तस्वीर: AP

बायर्न म्यूनिख और मैनचेस्टर यूनाइटेड को एक एक मैच अपने घरेलू मैदान पर खेलना था. म्यूनिख ने अपने घरेलू मैदान पर हुए मैच में यूनाइटेड को 2-1 से हराया था जबकि मैनचेस्टर यूनाइटेड ने अपने घरेलू मैदान पर बुधवार रात म्यूनिख को 3-2 से हराया. यानी दोनों टीमों ने कुल 4-4 गोल किए. स्कोर टाई होने पर यह देखा जाता है कि किस टीम ने दूसरी टीम के घरेलू मैदान पर ज़्यादा गोल किए.

यूनाइटेड ने म्यूनिख के मैदान पर 1 अवे गोल किया जबकि म्यूनिख ने यूनाइटेड के मैदान पर बुधवार रात 2 अवे गोल किए. इस हिसाब से म्यूनिख की जीत हुई और वह चैंपियंस लीग के सेमीफ़ाइनल में पहुंच गई है.

बायर्न के ख़िलाफ़ मैच में मैनचेस्टर यूनाइटेड सेमीफ़ाइनल की ओर बढ़ती नज़र आ रही थी. मैनचेस्टर यूनाइटेड 3-0 से आगे थी और म्यूनिख की टीम शुरुआत में अच्छा नहीं खेल पा रही थी लेकिन बाद में टीम ने वापसी की.

कड़े मुक़ाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड के घरेलू मैदान ओल्ड ट्रैफ़र्ड में जर्मनी के बायर्न म्यूनिख ने एग्रीगेट स्कोर 4-4 कर दिया. बायर्न म्यूनिख को आगे बढ़ने के लिए अवे गोल्स का नियम काम आया. मैनचेस्टर यूनाइटेड की ओर से नानी ने दो गोल किए और डैरेन गिब्सन ने एक गोल किया. यूनाइटेड की 3-0 से बढ़त को ओलिच ने गोल कर कुछ कम कर दिया. लेकिन जीत अभी दूर थी.

यूनाइटेड के रफ़ाएल को मैदान से बाहर भेजे जाने के बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड को सिर्फ़ 10 खिलाड़ियों से खेलना पड़ा और बायर्न म्यूनिख ने इस मौक़े को भुनाने के लिए पूरी कोशिश की. आर्यन रोबिन ने आख़िरकार एक शानदार वॉली के ज़रिए मैच ख़त्म होने से 16 मिनट पहले स्कोर 3-2 कर दिया. इस तरह म्यूनिख को मैच हारने पर भी अवे गोल्स की बढ़त मिली और वह अगले दौर में पहुंच गई.

यूनाइटेड के मैनेजर सर एलेक्स फ़र्ग्यूसन ने कहा कि मैनचेस्टर यूनाइटेड का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है लेकिन इस मैच के नतीजे ने मज़ा किरकिरा कर दिया. म्यूनिख का मुक़ाबला अब सेमीफ़ाइनल में लियोन से होगा. दूसरे सेमीफ़ाइनल में बार्सिलोना की टीम इंटर मिलान से खेलेगी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार