1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अर्धशतक बना कर आउट हुए दिलशान

२६ जुलाई २०१०

श्रीलंका ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन टॉस जीतते हुए बल्लेबाजी का फैसला लिया. ओपनर दिलशान और परणविताना ने श्रीलंका को सधी हुई शुरुआत दी और 18 ओवर में टीम के लिए 99 रन जोड़े.

https://p.dw.com/p/OUVw
तस्वीर: AP

दिलशान के 54 रन ही बने थे कि प्रज्ञान ओझा की गेंद पर लक्ष्मण ने उन्हें लपक लिया. 86 गेंदों में 10 चौकों की मदद से दिलशान तिलकरत्ने ने अर्धशतक बनाया. इस विकेट के गिरने से भारत को थोड़ी राहत मिली. मैदान पर इस वक्त जमी संगकारा और परणविताना की जोड़ी भी कम आतिशी नहीं है. 25 ओवर में श्रीलंका ने एक विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए हैं.

सोमवार को भारत के साथ दूसरे टेस्ट के लिए श्रीलंका ने अपनी टीम में चार बदलाव किए हैं. टीम में दो पेस बॉलर्स दिलहारा फर्नेंडो और दम्मिका प्रसाद को शामिल किया गया है. दम्मिका को चोटिल लसिथ मलिंगा की जगह पर लिया गया है. वहीं अंजथा मेंडीस और सूरज रणदीव मुथैया मुरलीधरन और रंगना हेराथ की जगह पर हैं.

टीम इंडिया ने भी दो बदलाव किए हैं. तबियत खराब होने के कारण गौतम गंभीर और युवराज सिंह नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह पर मुरली विजय और सुरेश रैना को लिया गया है. सुरेश रैना का ये पहला टेस्ट मैच है.

श्रीलंका की टीम

कुमार संगकारा (कप्तान), तिलकरत्ने दिलशान, थारंगा परणविताना, महेला जयवर्धने, थिलान समरवीरा, एंगेलो मैथ्यूज, प्रसन्ना जयवर्धने, दम्मिका प्रसाद, दिलहारा फर्नेंडो, सूरज रणदीव, अजंथा मेंडीस.

टीम इंडिया

एमएस धोनी (कप्तान), विरेन्द्र सहवाग, मुरली विजय, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, अभिमन्यु मिथुन, इशांत शर्मा, प्रज्ञान ओझा.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एन रंजन