1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या घटी

२९ सितम्बर २०१०

अयोध्या में रामजन्म भूमि बाबरी मस्जिद विवाद पर हाई कोर्ट के फैसले से पहले शहर में किलेबंदी जैसे सुरक्षा बंदोबस्त के बीच तीर्थयात्रियों की संख्या लगातार घट रही है.

https://p.dw.com/p/PPQI
हर तरफ सुरक्षा बलों का जमावड़ातस्वीर: AP

गुरुवार को आने वाले इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले के पहले शहर को सुरक्षा बलों ने पूरी तरह कब्जे में ले लिया है. छह दशक से चले आ रहे विवाद में अदालती फैसले के बाद सांप्रादायिक टकराव की आशंका को रोकने के लिए पुलिस ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं. लेकिन फैसले से पहले आम तौर पर भीड़ भाड़ वाले विवादित भूमि पर बने अस्थायी मंदिर में सन्नाटा जैसा है.

राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी महंथ आचार्य सत्येंद्र दास कहते हैं, "श्रद्धालुओं की संख्या पिछले कुछ दिनों में निश्चित तौर पर करीब 60 फीसदी कम हो गई है." मंदिर सूत्रों का कहना है कि अगस्त में रामलला मंदिर में 12 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की जबकि सितंबर में यह संख्या 1 से डेढ़ लाख ही रही.

आचार्य सत्येंद्र दास कहते हैं, "आम तौर पर 7 से 8 हज़ार श्रद्धालु हर दिन मंदिर आते हैं. त्यौहार के दिनों यह संख्या 15 हजार तक पहुंच जाती है." उनका कहना है कि पिछले सप्ताह इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा फैसले की तारीख तय किए जाने के बाद शहर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी गिरावट आई है. मंदिर सूत्रों का सहना है कि 25 सितंबर को सिर्फ 2,700 लोगों ने मंदिर में पूजा अर्चना की. इनमें अयोध्या में तैनात सुरक्षाकर्मी भी शामिल थे.

रिपोर्ट: पीटीआई/महेश झा

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें