1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिकी सेनाध्यक्ष ने दी पाक को चेतावनी भरी नसीहत

२८ जुलाई २०१०

विकीलीक्स मामले के बाद अमेरिका के सेनाध्यक्ष माइक मुलैन ने पाकिस्तान को चेतावनी भरी घुट्टी पिलाई. कहा, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी और आतंकवादियों के बीच के संबंधों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

https://p.dw.com/p/OW7G
तस्वीर: picture-alliance/ dpa

एडमिरल माइक मुलैन ने कहा कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकवादियों के बीच संबंधों का खुलासा वॉशिंगटन के लिए चिंता की बात है. अमेरिकी टॉप कमांडर के मुताबिक विकीलीक्स के जरिए सामने आई जानकारी एक सतर्क करने वाली सूचना है.

इस्लामाबाद को चेतावनी भरी नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि अगर ऐसी कोई बात ठोस सबूत के साथ सामने आई तो पाकिस्तान को मुश्किल होगी. मुलैन के मुताबिक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी और तालिबान और अलकायदा के बीच संबंधों को किसी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा.

मुलैन ने हाल ही में भारत और पाकिस्तान का दौरा किया था. तब नई दिल्ली ने भी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी और आतंकवादियों के बीच के संबंधों का जिक्र छेड़ा था. दक्षिण एशिया के दौरे के हफ्ते भर बाद ही विकीलीक्स से चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. इस पर मुलैन ने कहा, ''चाहे वह हक्कानी हो या लश्कर ए तैयबा, किसी भी आतंकवादी संगठन से संबंध स्वीकार नहीं किए जाएंगे.''

हालांकि मुलैन ने कहा कि लीक होने वाले दस्तावेजों में अमेरिका की रणनीति या पाकिस्तान से उसके संबंधों पर सवाल नहीं उठाए गए हैं. मुलैन ने फिलहाल पाकिस्तान के साथ रणनीतिक संबंधों में किसी भी बदलाव से इनकार किया है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़