1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिका ने प्रफुल पटेल से माफी मांगी

२९ सितम्बर २०१०

अमेरिकी आतंरिक सुरक्षा विभाग ने भारतीय नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल पटेल से माफी मांगी है. उनसे शिकागो में इमिग्रेशन अधिकारियों ने पूछताछ की क्योंकि उनका नाम व जन्मतिथि अमेरिकी निगरानी सूची में शामिल व्यक्ति से मिलती हैं.

https://p.dw.com/p/PPSA
पटेल बोले, कोई बड़ी बात नहींतस्वीर: UNI

पटेल निजी यात्रा पर शिकागो गए और वहां से उन्हें एक आधिकारिक बैठक के सिलसिले में मॉन्ट्रियल जाना था. लेकिन उन्हें शिकागो के ओहारे हवाई अड्डे पर रोका गया और उनसे पूछताछ की गई. पटेल से पूछा गया कि वह अमेरिका क्यों आए हैं और क्या इससे पहले वह अमेरिका में रहे हैं.

अमेरिकी गृह मंत्री जेनेट नापोलितानो ने इस मुद्दे पर बाद में पटेल से माफी मांगी. भारतीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारी के मुताबिक, "अमेरिकी मंत्री ने यह भी भरोसा दिया है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए अमेरिका सभी जरूरी कदम उठाएगा."

इससे पहले पटेल ने इस मुद्दे को ज्यादा तूल नहीं दिया और कहा कि यह कोई बड़ी बात नहीं है. उनके मुताबिक, "मैं मॉन्ट्रियल में हूं और ऐसी कोई बड़ी बात नहीं हुई है. एक और व्यक्ति है जिसका यही नाम और जन्मतिथि है. इसीलिए उन्हें दोबारा जांच करनी पड़ी." पटेल से इमिग्रेशन अधिकारियों ने पूछताछ की. उनका नाम और जन्मतिथि एक ऐसे व्यक्ति से मेल खाती हैं जो अमेरिकी निगरानी सूची में शामिल है.

ओहारे एयरपोर्ट के एक बड़े अधिकारी ब्राइन बेल ने कहा, "हर रोज 17 हजार लोग ओहारे हवाई अड्डे पर आते जाते हैं और ऐसा कभी कभी ही होता है जब किसी का नाम और दूसरी जानकारियां अमेरिकी निगरानी सूची में शामिल लोगों से मिलती हैं. लेकिन हम ऐसे मामलों में जल्द ही पता लगा लेते हैं कि यह वह व्यक्ति नहीं और उसे जाने देते हैं."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें