1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिका के ज़्यादातर बच्चे जैकब

८ मई २०१०

अमेरिका में पैदा होने वाले ज़्यादातर बच्चों का नाम अब भी जैकब रखा जा रहा है. जैकब नाम से लोगों को इतना प्यार है कि यह नाम 11 साल से चोटी पर बना हुआ है. अधिकतर मां बाप अब बेटियों का नाम इसाबेला रख रहे हैं.

https://p.dw.com/p/NJ6u
तस्वीर: AP

अमेरिका के समाजिक सुरक्षा प्रशासन से शुक्रवार को आंकड़े जारी करते हुए कहा कि 2009 में एक बार फिर जैकब लड़कों लिए सबसे पसंदीदा नाम रहा. जैकब का जादू ऐसा है कि 1999 से लेकर अब तक पैदा हुए ज़्यादातर लड़के इसी नाम से जाने जाते हैं. इसके बाद लोगों को एथन, माइकल, एलेक्ज़ेंडर और विलियम जैसे नाम सूझते हैं.

2008 में अमेरिकियों में बेटी का नाम एमा रखने की होड़ लग गई. लेकिन अब एमा का जादू कुछ फ़ीका पड़ा है. वजह है नया नाम इसाबेला. बीते साल पैदा हुई ज़्यादातर बच्चियों का नाम इसाबेला रखा गया. इसाबेला ने एमा, ओलिविया, सोफिया, एवा को पीछे छोड़ा है.

आंकड़ों के ज़रिए एक रोचक बात और सामने आई है. अमेरिका में ज़्यादातर अभिभावकों ने अपनी सबसे बड़ी बेटी का नाम मालिया रखा है. समाजिक सुरक्षा प्रशासन के अधिकारियों ने बराक नाम पर हैरानी जताई है. अधिकारियों के मुताबिक राष्ट्रपति की वजह से बेहद चर्चित होने के बावजूद बराक नाम हिट नहीं हो पाया. लड़कों के टॉप-1000 नामों में भी यह अपनी जगह नहीं बना पाया.

रिपोर्ट: एपी/ओ सिंह

संपादन: आभा मोंढे