1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्राजील में सोने की तस्करी

नाडिया पॉन्टेस/आईबी२ सितम्बर २०१५

ब्राजील में अमेजन के जंगलों में तस्कर अवैध रूप से सोने की खुदाई करने में लगे हैं. इससे पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है और यहां रहने वाले आदिवासियों को भी.

https://p.dw.com/p/1GPrx
Operation im Land der Kayapo Indianer
तस्वीर: Nádia Pontes

सोने के तस्करों को रोकने के लिए अब ब्राजील की पर्यावरण संस्था इबामा को कड़े कदम उठाने पड़ रहे हैं. ब्राजील की पर्यावरण संरक्षण एजेंसी हेलीकॉप्टर के जरिए घटनास्थल पर पहुंच रही है. अमेजन के जंगलों के बीचों बीच. पर्यावरण संरक्षक इस जगह को सोने के तस्करों से बचाना चाहते हैं. ऊपर से वे साफ साफ देख सकते कि कहां कहां सोना निकालने के लिए खुदाई की गयी है. इस तरह के ऑपरेशन को करने के लिए महीनों की लंबी प्लानिंग की जरुरत पड़ती है. पर्यावरण संरक्षक बिना किसी चेतावनी के यहां धावा बोल देते हैं.

Operation im Land der Kayapo Indianer Brasilien
तस्वीर: Nádia Pontes

पहला तस्कर मिला. उसका कहना है कि वह जानता है कि यह संरक्षित इलाका है. वह अपने पूरे परिवार के साथ यहां आया. अब यहां से जाने के लिए उसे पांच दिन की मोहलत दी गयी है. इस बार सब कुछ शांति से निपट गया. लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता. जल्द ही टीम को एक ट्रक की भनक लगती है. ड्राइवर जंगल में छिपने की कोशिश करता है लेकिन एजेंट्स के हाथ आ ही जाता है और उसे हिरासत में ले लिया जाता है. दरअसल यह अवैध रूप से आठ सौ लीटर ईंधन ले जा रहा था जिससे खुदाई की मशीनें चलाई जा सकें. टीम के लिए इस सब को जंगल से बाहर ले जाना मुमकिन नहीं है. इसलिए इसे यहीं आग लगा कर नष्ट कर दिया जाता है.

Operation im Land der Kayapo Indianer Brasilien
तस्वीर: Nádia Pontes

तस्करों का हमला

अगले दिन अभियान आगे बढ़ता है. ऊपर से टीम को नेचर रिजर्व के बीचोबीच एक अवैध रास्ता नजर आता है. एजेंट पता लगाना चाहते हैं कि आखिर नीचे चल क्या रहा है. इस जगह में घुसना आसान नहीं है. टीम को खुदाई करने वाली एक मशीन मिली है. इसकी कीमत करीब डेढ़ लाख यूरो होगी. लेकिन इसकी परवाह किए बिना टीम इसे भी नष्ट कर देती है. कुछ देर आगे चलने पर टीम को तस्करों का गोदाम मिलता है. इसे भी आग के हवाले कर दिया जाता है.

Operation im Land der Kayapo Indianer Brasilien
तस्वीर: Nádia Pontes

खोज अभियान आगे बढ़ता है. और अचानक गोलियां चलने लगती हैं. जान बचाने के लिए टीम किसी तरह खुद को पेड़ों की आड़ में छिपाती है. इतने घने जंगल में तस्करों को पकड़ना आसान नहीं. एजेंट यह जानने की कोशिश करते हैं कि गोलियां चलाई कहां से जा रही हैं. असमंजस बढ़ता है और तस्कर चकमा दे कर भाग निकलते हैं.

Operation im Land der Kayapo Indianer Brasilien
तस्वीर: Nádia Pontes

पायलट का कहना है कि वे ऑपरेशन के खतरे से अवगत थे. हेलीकॉप्टर पर गोलियों के निशान साफ देखे जा सकते हैं. सिर्फ हेलीकॉप्टर के बाहर ही नहीं, अंदर उनकी सीट पर भी गोलियां लगी हैं. उनके सिर से महज दस सेंटीमीटर दूर. आज किसी को चोट नहीं आई. ऑपरेशन के चीफ विल्सन रॉचा हमले में बाल बाल बचे. तस्करों ने उन्हें निशाना तो बनाया था लेकिन ठीक उस पल में वे वहां से हट गए थे. इस तरह की धमकियों की वे परवाह नहीं करते.

Operation im Land der Kayapo Indianer Brasilien
तस्वीर: Nádia Pontes

जमीन में घुला पारा

अभियान को अब आगे बढ़ाना होगा. टीम ने एक जगह खोज निकाली है, जहां सोने की खुदाई चल रही है. पारे और अन्य रसायनों के इस्तेमाल से जमीन दूषित हो चुकी है. जंगल के लिए यह इतना बड़ा नुकसान है जिससे उभरने में उसे बहुत लंबा समय लग जाएगा. यहां रुकना सुरक्षित नहीं. पारे के इतने भारी इस्तेमाल की वजह से कैंसर का खतरा हो सकता है.

Operation im Land der Kayapo Indianer Brasilien
तस्वीर: Nádia Pontes

सोने की अवैध खुदाई को रोकने के लिए सरकार अपनी ओर से सभी संभव कदम उठा रही है. इसमें ब्राजील की पर्यावरण संरक्षण संस्था इबामा भी बड़ी भूमिका निभा रही है. कुदरत को बचाने के लिए यह बेहद जरूरी है. क्योंकि अमेजन के जंगलों की जरुरत ना केवल वहां रहने वाले आदिवासियों को है, बल्कि पूरी धरती को. आखिरकार ये जंगल ही तो हमारी आबोहवा को साफ रखने का काम कर रहे हैं.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी