1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमित का इस्तीफा, गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना

२४ जुलाई २०१०

गुजरात के गृह राज्य मंत्री अमित शाह ने इस्तीफा दे दिया है. सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले में सीबीआई की चार्जशीट में उनका नाम आरोपियों में शामिल है. मुख्यमंत्री मोदी के करीबी शाह की गिरफ्तारी के लिए सीबीआई ने टीम भेजी.

https://p.dw.com/p/OTbm
कभी भी हो सकती है गिरफ्तारीतस्वीर: AP

राष्ट्रीय विकास परिषद की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंचे नरेंद्र मोदी ने कहा, "जैसे ही मैं दिल्ली पहुंचा, तो मुझे खबर मिली है कि अमित शाह का इस्तीफा मेरे गांधी नगर के निवास पर पहुंच गया है. वापसी पर मैं उसे स्वीकार करूंगा और बाकी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी." जब उनसे पूछा गया कि क्या इस्तीफे का यह मतलब यह समझा जाए कि शाह को दोषी मान लिया गया है तो मोदी ने कहा, "वह इसे इसलिए स्वीकार कर रहे हैं क्योंकि संविधान के तहत कुछ औपचारिकताएं निभानी होती हैं."

मोदी ने कहा कि शाह इस मामले पर कानूनी लड़ाई लड़ेंगे और पूरा विश्वास है कि न्यायपालिका से उन्हें इंसाफ मिलेगा. शुक्रवार को ही सीबीआई ने सोहराबुद्दीन शेख और उसकी बीवी कौसर बी के अपहरण और हत्या के मामले में एक चार्जशीट दायर की, जिसमें शाह को भी आरोपी बनाया गया है.

शाह बहुत दिनों से सार्वजनिक तौर पर नहीं देखे गए हैं. राज्य मंत्रिमंडल की बैठकों में भी वह हिस्सा नहीं ले रहे हैं. सीबीआई की तरफ से बार बार समन भेजे जाने के बावजूद वह पूछताछ के लिए नहीं आए. गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए शाह ने अग्रिम जमानत की याचिका दायर की जिसे सीबीआई की विशेष अदालत के जज जीके उपाध्याय ने खारिज कर दिया. सीबीआई उनकी गिरफ्तारी के लिए पहले ही अपनी टीम भेज चुकी है. शाह के इस्तीफे के बावजूद यह नहीं पता है कि वहां कहां हैं.

मोदी ने इस मुद्दे पर कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा, "शाह के खिलाफ हो रही कार्रवाई 2007 के विधानसभा चुनावों में हार का बदला लेने की कोशिश है. उस वक्त चुनावों में सोहराबुद्दीन को हीरो की तरह पेश किया गया था. अमित शाह के खिलाफ राजनीति से प्रेरित कार्रवाई हो रही है. साथ ही यह गुजरात में बीजेपी सरकार की तरफ से कराए जा रहे विकास कार्य में बाधा डालने की कोशिश है."

मोदी ने कहा, "शाह पूरी तरह निर्दोष हैं और उनके खिलाफ आरोप मनघड़ंत हैं. कांग्रेस अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर रही है." मोदी के मुताबिक बीजेपी इस मुद्दे को जनता के सामने लेकर जाएगी. उनका कहना है कि कश्मीर का मुद्दा, माओवादी समस्या और पाकिस्तान से जुड़ी परेशानियों समेत केंद्र सरकार हर मोर्च पर विफल रही है.

उधर अहमदाबाद में मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने कहा है कि अमित शाह का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ओ सिंह