1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
फिल्म

अब हॉलीवुड में भी आरक्षण की मांग

१० अगस्त २०१७

अमेरिकी फिल्म और टीवी उद्योग में महिला निर्देशकों ने आरक्षण की मांग कर दी है. 'अमेरिकन हॉरर स्टोरी' और 'स्कैंडल' जैसे हॉलीवुड टीवी शो के निर्देशकों का कहना है कि यहां भी लैंगिक विविधता के लिए आरक्षण लागू करना चाहिए.

https://p.dw.com/p/2i1Dj
USA 73. Golden Globes Sängering Lady Gaga in Beverly Hills
तस्वीर: Getty Images/NBC Universal/P. Drinkwater

टीवी समीक्षकों की संस्था टेलीविजन क्रिटिक्स एसोसिएशन (टीसीए) के एक सम्मेलन में मैगी किली ने कहा, "मैं कभी नहीं चाहती कि मुझे महिला होने के नाते काम मिले लेकिन इस वक्त मुझे लगता है कि शायद कुछ आरक्षण की जरूरत है." सात निर्देशकों के पैनल में मौजूद निर्देशक रासेल गोल्डबर्ग ने भी उनकी बात से सहमति जताई.

लॉस एंजिल्स में विविधता पर हाल ही में जारी कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी की सालाना रिपोर्ट में कहा गया है कि नस्ली अल्पसंख्यकों की अमेरिका में आबादी 40 फीसदी है लेकिन अगर बात हॉलीवुड के प्रोड्यूसरों की हो तो उनकी हिस्सेदारी महज 10 फीसदी ही रह जाती है. इसी तरह से महिलाओं के लिए भी, जो यहां की आबादी में तो आधी हैं लेकिन प्रोड्यूसरों के बीच उनकी हिस्सेदारी केवल 10 फीसदी है. निर्देशकों के पैनल में शामिल सदस्यों ने इसके लिए बनाये जा रहे बहानों के बारे में कहा, "हमें आपकी जरूरत तब है जब आप पहले एक बार काम कर चुके हैं. हम आपका पहला काम नहीं हो सकते." महिलाओं को भी मौका देने से पहले यही कहा जाता है कि फिल्म का निर्देशन करने से पहले उन्हें खूब काम करना चाहिए जबकि उनके पुरुष निर्देशकों को केवल एक शॉर्ट फिल्म की शूटिंग करनी होती है. 

गोल्डबर्ग का कहना था, "हम बच्चे नहीं हैं, हम काफी लंबे समय से शूटिंग करते आ रहे हैं. हमें सिर्फ एक मौका देने वाले की जरूरत है. गोल्डबर्ग ने एफएक्स की सीरिज प्रोड्यूसर रेयान मर्फी के प्रति आभार जताते हुए कहा, "उसने मुझे अमेरिकन हॉरर स्टोरी का एक एपिसोड दिया. उसने मेरी जिंदगी बदल दी." 

मर्फी और एफएक्स ने पिछले साल "हाफ इनशियेटिव" नाम से एक प्रोजेक्ट शुरू किया जिसका लक्ष्य है कम से काम आधे अल्पसंख्यकों और आधी महिला निर्देशकों को हायर करना. यह योजना शुरू होने के बाद से महिला निर्देशकों की संख्या में काफी सुधार आया है. 2915 में ये आंकड़ा जहां 12 फीसदी था वहीं पिछले साल यह 51 फीसदी पर पहुंच गया. टीवी सीरीज स्कैंडल के कुछ एपिसोड शूट करने वाली स्टेफ ग्रीन का कहना है कि वह लगातार पूछती रहती हैं कि क्या वह एक्शन सिक्वेंस को फिल्मा सकती हैं. इस पर वहां मौजूद अन्य निर्देशक काइली ने कहा, "हां मैं कर सकती हूं, मैंने खून के साथ काम किया है और मैंने स्टंट भी किया है."

काइली का कहना है कि लोकेशन पर अकसर उनको लोग मेकअप आर्टिस्ट समझ लेते हैं और लोग उनसे उनके पुरुष सहायक के बारे में पूछते हैं. पैनल में मीरा मेनन भी शामिल थीं जिन्होंने टीवी मिनीसीरीज 'स्नोफॉल' की शूटिंग अभी कुछ ही दिन पहले खत्म की है. मीरा का कहना है, "आरक्षण जरूरी है ताकि महिलाओं को पहला काम मिल सके और जिससे यहां की संस्कृति बदल सके, लोग महिला निर्देशकों को देखने की आदत डाल सकें."