1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अब से अच्छी भूमिकाएं करूंगी: करीना

५ अगस्त २०१५

करीना कपूर की फिल्म बजरंगी भाईजान बॉक्स ऑफिस पर तो सुपरहिट साबित हुई लेकिन फिल्म की सफलता का श्रेय सलमान खान अकेले ही ले गए. करीना का कहना है कि अब वैसी फिल्मों में काम करना चाहती हैं जिनमें उनके करने के लिए काफी कुछ हो.

https://p.dw.com/p/1GA82
Kareena Kapoor
तस्वीर: AP

करीना कपूर का मानना है कि 'बजरंगी भाईजान' के लिए सलमान खान को राष्ट्रीय पुरस्कार मिल सकता है "क्योंकि इस फिल्म में सलमान ने सिर्फ अच्छा काम ही नहीं किया, बल्कि बेहतरीन संदेश भी दिया है". वे इन दिनों सलमान की खूब तारीफ कर रही हैं. करीना को यह भी लगता है कि यह फिल्म सलमान के करियर में मील का पत्थर साबित होगी. उन्होंने कहा, "फिल्म बजरंगी भाईजान सलमान के करियर का टर्निंग प्वाइंट हो सकती है."

लेकिन करीना यह भी मानती हैं कि फिल्म में उनके किरदार की बहुत बड़ी जगह नहीं थी. अपने करियर को नया मोड़ देने के लिए करीना इन दिनों ऐसी ही फिल्में ढ़ूंढ रही हैं जिनमें अभिनय दिखाने का मौका मिले और इसके लिए वे युवा और नए निर्देशकों के साथ काम करने को तैयार हैं "क्योंकि उनके पास नए विचार होते हैं". करीना का कहना है कि उन्हें अब अच्छी कहानी की समझ आ चुकी है.

इन दिनों करीना दो फिल्मों में काम कर रही हैं. पहली फिल्म है अभिषेक चौबे के निर्देशन में बन रही 'उड़ता पंजाब' और दूसरी है निर्देशक आर बाल्‍की की फिल्म 'की एंड का'. करीना इन फिल्मों को लेकर काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि अगले दो साल तक वे ऐसी फिल्मों में नजर आएंगी जिनमें उनकी भूमिका न सिर्फ अहम होगी, बल्कि कुछ अभिनय दिखाने का भी मौका मिलेगा. करीना ने कहा कि 'उड़ता पंजाब' की कहानी का जवाब नहीं और आर बाल्‍की की फिल्म के लिए वे बेकरार हैं.

आईबी/एसएफ (वार्ता)