1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अब वोटिंग का इंतजार

५ मार्च २०१४

बॉब्स 2014 के लिए आए सभी नामांकनों के लिए हम आपको धन्यवाद देते हैं. इस साल में हमें 3000 से ज्यादा नामांकन मिले.

https://p.dw.com/p/1BKdV
The Bobs Award 2014

दो अप्रैल को वोटिंग शुरू होने के पहले अंतरराष्ट्रीय अपनी अपनी भाषा में उम्मीदवारों का चयन करेगी. और फिर फाइनल सूची जारी होगी. पहले नामांकित ब्लॉग्स और प्रोजेक्ट देखे जाएंगे और फिर सभी श्रेणियों के लिए ब्लॉग्स फाइनल किए जाएंगे यानि तय हो जाएंगे वो ब्लॉग्स जो फाइनल सूची में होंगे.

वोटिंग का दौर

दो अप्रैल 2014 से आप सभी भाषाओं के, सभी उम्मीदवारों और श्रेणियों को देख सकेंगे. हिन्दी के अलावा अन्य भाषाओं में भी शानदार प्रोजेक्ट और ब्लॉग्स होते हैं. अप्रैल से आप इन्हें देख सकेंगे. चयनित सभी ब्लॉग्स के बारे में वेबसाइट हिन्दी में भी बताया जाएगा.

जूरी पुरस्कार

बर्लिन में चार और पांच मई दो दिन जूरी विजेताओं का चयन करेगी. जूरी पुरस्कार कुल छह श्रेणियों के लिए चुने जाएंगे जिसमें प्रतियोगिता बॉब्स में चुने गए सभी भाषाओं के ब्लॉग्स के बीच होगी. दो दिनों तक जूरी बहस करेगी कि कौन सा ब्लॉग सबसे अच्छा और श्रेणी में बेहतरीन है. इसके बाद बहुमत के आधार पर फैसला किया जाता है.

तो तैयार रहिए दो अप्रैल से अपना वोट देने के लिए. हिन्दी में अपने चयनित पसंदीदा ब्लॉग को आप वोटिंग के लिए जरिए बना सकते हैं विजेता.

रिपोर्टः मानसी गोपालकृष्णन

संपादनः आभा मोंढे