1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अब फेसबुक के जरिये इस्तेमाल कर सकेंगे फ्री वाई-फाई

४ जुलाई २०१७

फेसबुक पिछले साल से इस फीचर को लॉन्च करने की कोशिश कर रहा था और अब उसने आईफोन और एंड्रॉएड के सभी उपभोक्ताओं को यह सुविधा दे दी है.

https://p.dw.com/p/2fudF
App Check Wi-Fi-Finder

फेसबुक ने अपने सभी आईफोन और एंड्रॉएड यूजर्स के लिए 'फाइंड वाई-फाई' फीचर लॉन्च कर दिया है. यह फीचर आपको आपके नजदीक के फ्री वाई फाई कनेक्शन की जानकारी देता है. यह फ्री वाई फाई किसी भी कैफे, सुपरस्टोर, रेलवे स्टेशन या मॉल का हो सकता है. फेसबुक ने पिछले साल यह फीचर सिर्फ कुछ देशों के लिए लॉन्च किया था.

फ्री वाई फाई के बारे में पता करने के लिए आपको अपने फेसबुक ऐप पर जाना होगा, यहां 'मोर' पर क्लिक करके 'फाइंड वाई-फाई' ऑप्शन तलाशना होगा. एक बार 'फाइंड वाई-फाई' फीचर पर पहुंचने के बाद उसे 'टर्न ऑन' करना होगा और स्मार्टफोन की लोकेशन सर्विस को चालू करना होगा. लोकेशन सर्विस ऑन करते ही आपकी स्क्रीन पर एक मैप ओपन हो जाएगा, जहां आपके आस पास उपलब्ध फ्री वाई-फाई देने वाली लोकेशन सामने आ जाएगी. अब आप अपनी पसंद से सबसे बेहतर नेटवर्क के वाई फाई से कनेक्ट कर सकते हैं.

हालांकि, यह सुविधा सिर्फ उन कंपनियों और फेसबुक पेज के साथ काम करेगी जिनके फेसबुक पेज पर इस बारे में लिखा होगा कि वे फ्री वाई फाई देते हैं. 

लेकिन, इसके भी कई फायदे हैं. फेसबुक पेज से जुड़े होने के कारण आपको फ्री वाई फाई के अलावा उस जगह के बारे में सारी जानकारी मिलेगी जैसे वे जगहें कितने बजे से कितने बजे तक खुली हैं, उनका फोन नंबर और उनकी लोकेशन भी.

फेसबुक के इंजीनियरिंग डॉयरेक्टर एलेक्स हिमेल के मुताबिक फेसबुक ने पिछले साल इस फीचर को लॉन्च किया और पाया कि यह यात्रा करने वालों और उन लोगों के लिए काफी मददगार है जहां मोबाइल का नेटवर्क ठीक नहीं है.

हालांकि, इस मामले में कई विशेषज्ञों का मानना है कि कॉफी शॉप्स या सार्वजनिक जगहों पर वाई फाई इस्तेमाल करने पर आपके मोबाइल हैक होने या आपकी जानकारियां लीक होने की संभावनाएं सबसे ज्यादा होती हैं. ऐसे वाई फाई जोन के सुरक्षा मानक काफी कम होते हैं और काफी ज्यादा लोग एक ही नेटवर्क को इस्तेमाल कर रहे होते हैं.

हालांकि फेसबुक का फीचर लॉग इन करने के लिए नहीं पूछता. लेकिन धोखाधड़ी के ऐसे मामले देखे गए हैं, जब फ्री वाई फाई या कम पैसे में वाई फाई इस्तेमाल करने के लिए एक नेटवर्क आपसे लॉग इन करने के लिए कहता है. जैसे ही आप उस नेटवर्क पर लॉग इन करते हैं, या अपने कार्ड के जरिये पैसा देते हैं, आपकी सारी जानकारियां लीक हो जाती हैं. ऐसे मामलों में आप पर्सनल जानकारियों से लेकर क्रेडिट कार्ड और बैंक अकाउंट तक की सारी जानकारियां गवां सकते हैं.

रिपोर्टः शोभा शमी