1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अबु सलेम पर जेल में डी कंपनी का हमला

२४ जुलाई २०१०

जेल में बंद गैंगस्टर अबु सलेम पर एक साथी कैदी ने हमला किया है. यह कैदी अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के गैंग का सदस्य बताया जाता है. मुंबई की बेहद कड़ी सुरक्षा वाली आर्थर रोड जेल में बंद अबु सलेम को चोटें आई हैं.

https://p.dw.com/p/OTe4
सलेम पर डी कंपनी का हमलातस्वीर: UNI

मुंबई के एमएन जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ इंस्पेक्टर वसंत ताजाने ने बताया, "मुस्तफा दोसा ने धारदार हथियार से अबु सलेम पर हमला किया जिससे वह घायल हो गया है. डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं. पुलिस की टीम हमले वाली जगह पर पहुंच चुकी है."

1993 के मुंबई बम धमाकों के मुख्य आरोपी 42 वर्षीय सलेम को 2005 में पुर्तगाल से भारत प्रत्यर्पित किया गया था. तब से उसे दक्षिणी मुंबई की आर्थर रोड जेल में रखा गया है. सलेम को जेल की 10 नंबर कोठरी में रखा गया है जहां उसके साथ कई और कैदी भी हैं.

सलेम पर नौ मामलों में मुकदमा चल रहा है जिसमें दो हत्या के मामले भी शामिल हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ओ सिंह