1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अबु धावी में हैमिल्टन सबसे तेज

३ नवम्बर २०१२

अबु धावी ग्रां प्री के अंतिम प्रेक्टिस रेस में मैक्लारेन के लुइस हैमिल्टन सबसे तेज ड्राइवर बने जबकि लगातार पांचवें रेस में जीत की उम्मीद लगाए जर्मनी के दो बार के चैंपियन सेबाश्टियान फेटल को ब्रेक की मुश्किलों ने उलझाया.

https://p.dw.com/p/16cLe
तस्वीर: Reuters

2008 में चैंपियन रहे लुइस हैमिल्टन को हार्बर के बगल में बने यास मारीना सर्किट पर एक लैप पूरा करने में 1 मिनट 42.13 सेकंड लगे जो दूसरे नंबर पर आए उनके टीम के साथ जेंसन बटन से 0.29 सेकंड बेहतर था. रेड बुल के फेटल सिर्फ सात लैप पूरा कर पाए लेकिन फिर भी तीसरे सबसे तेज ड्राइवर रहे.

हालांकि फरारी ने गाड़ी में सामने और पीछे की तरफ कुछ सुधार किया है लेकिन इसके बावजूद फेटल से पीछे चल रहे फर्नांडो अलोंसो आठवें सबसे तेज ड्राइवर रहे. अलोंसो हैमिल्टन से 1.003 सेकंड पीछे रहे. दो बार फॉर्मूला वन के चैंपियन रह चुके अलोंसो 25 साल के फेटल से 13 अंक पीछे चल रहे हैं. चैंपियनशिप दूसरी बार जीतने के लिए उन्हें बचे हुए तीन रेसों में यह खाई पाटनी होगी.

Vettel Formel 1 in Noida Indien
तस्वीर: Reuters

रेड बुल के दूसरे ड्राइवर ऑस्ट्रेलिया के मार्क वेबर चौथे स्थान पर आए जबकि इसी हफ्ते फोर्स इंडिया को छोड़कर साउबर टीम में जाने की घोषणा करने वाले जर्मनी के निको हुल्केनबर्ग पांचवे स्थान पर रहे. लोटस के ड्राइवर फ्रांस के रोमैं ग्रोसयां हुल्केनबर्ग के बाद छठे स्थान पर आए.

विलियम्स टीम के वेनेज्वेला के पास्टोर माल्डोनैडो मोनक्को और वेलेंसिया से मिलती जुलती सर्किट पर सातवें नंबर पर रहे. अबू धाबी की प्रेक्टिस में जीत के साथ हैमिल्टन अब तक हुए 12 प्रेक्टिस रेसों में छह में पहले रहे हैं. अबु धाबी में अब तक वे और फेटल पहली कतार में रहे हैं और यहां की हर रेस उन दोनों ने ही जीती है.

इस जीत से उत्साहित होकर हैमिल्टन के पिता और पहले मैनेजर रहे एंटोनी हैमिल्टन ने कहा है कि लुइस मर्सिडिज को विश्व चैंपियन बनाएंगे. "मुझे विश्वास है कि लुइस तीन साल के अंदर मर्सिडिज को चैंपियन बना देंगे." लुइस अगले सीजन से सात बार चैंपियन रहे जर्मनी के मिषाएल शूमाखर की जगह पर मर्सिडिज की टीम में होंगे.

एमजे/एनआर (रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें