1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अफ़ग़ानिस्तान में लड़ाई, तीन जर्मन सैनिक मरे

३ अप्रैल २०१०

कुंदूज़ में तालिबान विद्रोहियों के साथ हुई लड़ाई में तीन जर्मन सैनिकों की मौत पर जर्मन सरकार और विपक्ष ने शोक व्यक्त किया है. जर्मन सेना ने कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान में उसका अभियान जारी रहेगा.

https://p.dw.com/p/MmQc
कुंदूज़ के पास जर्मन सैनिकों पर हमलातस्वीर: picture alliance/dpa

जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल ने कायराना हमले की कड़ी निंदा की है. एक बयान में चांसलर ने कहा, "बड़ी निराशा के साथ मैंने अफ़ग़ानिस्तान में हमारे सैनिकों पर जघन्य और कायराना हमले की ख़बर सुनी है."

रक्षामंत्री कार्ल-थियोडोर सू गुटेनबर्ग दक्षिण अफ़्रीका में अपनी ईस्टर की छुट्टियों से फौरन वापस लौट रहे हैं. रक्षामंत्री ने एक लिखित बयान में कहा है, "गहरे शोक के साथ मैंने अफ़ग़ानिस्तान में सैनिक की मौत और घायल होने के बारे में सुना है. इस आयाम की लड़ाई से साफ़ है कि अफ़ग़ानिस्तान में आवश्यक तैनाती कितनी ख़तरनाक है."

विदेशमंत्री गीडो वेस्टरवेले ने मृत सैनिकों के परिजनों के साथ संवेदना व्यक्त की है. वेस्टरवेले ने एक बयान में हमले की निंदा करते हुए कहा है, "मैं इस कायराना हमले की निंदा करता हूं जो न सिर्फ़ जर्मन सैनिकों पर लक्षित था बल्कि समूची अफ़ग़ान जनता के ख़िलाफ़ भी."

सोशल डेमोक्रैटिक पार्टी के संसदीय दल के नेता फ़्रांक वाल्टर श्टाइनमायर ने भी जर्मन सैनिकों पर हमले की निंदा की है जबकि संसद में वामपंथी पार्टी डी लिंके ने अफ़ग़ानिस्तान से जर्मन सेना को फ़ौरन हटाने की मांग की है.

No-Flash Deutsche Soldaten bei Kundus
अफ़ग़ानिस्तान से जर्मन सैनिकों को हटाने की मांगतस्वीर: picture alliance / dpa

इस बीच जर्मन सैनिकों पर तालिबान के नए हमले के बाद जर्मन सेना बुंडेसवेयर के नेतृत्व ने उत्तरी अफ़ग़ानिस्तान में अपने सैनिक लक्ष्यों पर ज़ोर दिया है. प्रभारी कमांडर फ़्रांक लाइडेनबर्गर ने कहा है कि स्थिति पहले जैसी बनी हुई है. जर्मन सैनिक अफग़ान जनता की सुरक्षा करते रहेंगे.

शुक्रवार को कुंदूज़ के निकट विद्रोहियों के साथ हुई गोलाबारी में तीन जर्मन सैनिक मारे गए थे. बारूदी सुरंगों को हटाने में लगे जर्मन सैनिकों पर लगभग 100 विद्रोहियों ने हमला किया था. बाद में हुई लड़ाई में बुंडेसवेयर की कई कंपनियों ने हिस्सा लिया. एक कंपनी में 150 सैनिक होते हैं. लड़ाई में आठ अन्य जर्मन सैनिक घायल हो गए. उनमें से कुछ को इलाज़ के लिए शनिवार को जर्मनी लाया जा रहा है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: एम गोपालकृष्णन