1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अप्रैल 2011 की शुरुआत में आईपीएल4

१४ अप्रैल २०१०

आईपीएल के अगले सीज़न की शुरुआत अप्रैल के पहले सप्ताह में 2011 में होगी. अगले साल आईपीएल में दस टीमें हिस्सा लेंगी. आईपीएल के कमीश्नर ललित मोदी ने बुधवार को इस बारे में घोषणा की.

https://p.dw.com/p/MwAz
तस्वीर: UNI

आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने कहा 2011 में आईसीसी विश्व कप के तुरंत बाद आईपीएल 4 के मैच शुरू होंगे. "हम 2011 का आईपीएल सीज़न क्रिकेट विश्व कप के थोड़े दिन बाद अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू करेंगे. हम लोग अप्रैल मई के समय में वापिस लौट रहे हैं जैसा की 2008 में था."

अगले आईपीएल सीज़न में दो और टीमों को शामिल किया गया है. कुल 10 टीमें अगले साल से आईपीएल के मैचों में हिस्सा लेंगी. नई शामिल होने वाली टीमों में पुणे और कोच्चि हैं.

हालांकि ललित मोदी ने यह बात बनाए रखी है कि कोच्चि फ्रेंचाइज़ी पर अब भी सवाल खड़ा है. "सभी फ्रैंचाइज़ी के मालिकों को हम जानते हैं. वे आते हैं, वे कॉन्फ़रेन्स, बैठकों में हिस्सा लेते हैं लेकिन जहां तक कोच्चि आईपीएल की बात है हमारे सामने सवालिया निशान है. जिन्होंने बोली के लिए काग़ज़ात जमा किए थे वे भी नहीं जानते कि कोच्चि के मालिक कौन हैं."

Indien Kandidat Shashi Tharoor
कोच्चि मामले में बुरे फंसेतस्वीर: UNI

अप्रैल 2011 के सीज़न में कुल 94 मैच होंगे. उन्होंने आईपीएल अवॉर्ड समारोह की भी घोषणा की. इस समारोह को मोदी क्रिकेटेनमेन्ट कहते हैं जो कि बॉलिवुड एन्टरटेनमेन्ट और क्रिकेट का मेल है."आईपीएल अवॉर्ड समारोह आईसीसी और बीसीसीआई के अवॉर्ड समारोहों से अलग होगा. 22 श्रेणियों में अवॉर्ड दिए जाएंगे जिनमें से 10 का चयन पैनल जूरी करेगी. 8 अन्य दर्शक श्रेणी के अवॉर्ड्स होंगे, तीन स्टेटिस्टिक्स के आधार पर दिए जाएंगे, और एक आईपीएल कप्तान का अवॉर्ड होगा."

आईपीएल की जूरी पैनल में सुनील गावस्कर, जवागल श्रीनाथ, ब्रायन लारा, अंपायर सिमन टॉफ़ल, कंमेन्टेटर हर्षा भोगले और ललित मोदी शामिल हैं.

इस साल आईपीएल की पदक तालिका में मुंबई इंडियन्स 18 अंकों के साथ सबसे ऊपर चल रही है. चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलैंजर्स, डेल्ही डेयर डेविल्स, राजस्थान रॉयल्स, डेक्कन चार्जर्स के 12 अंक हैं. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स के 10 और किंग्स इलेवन पंजाब के आठ अंक हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे

संपादनः महेश झा