1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अनूठा है डेयर टू डांस: अक्षय

५ सितम्बर २०१४

अक्षय कुमार का कहना है कि डेयर टू डांस अपनी तरह का दुनिया का अनूठा शो है. भारत में दुनिया भर के रियलिटी शो की नकल कर रियलिटी शो बनाना नई बात नहीं है. अक्षय को यकीन है कि उनका नया शो इस परम्परा को तोड़ेगा.

https://p.dw.com/p/1D6n6
Akshay Kumar
तस्वीर: AP

दो दशक से बॉलीवुड में अपना जलवा दिखा रहे अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा, "यह दुनिया में अपनी तरह का पहला शो है. मुझे बहुत नाज होगा अगर अंतरराष्ट्रीय जगत से कोई व्यक्ति चैनल की टीम को फोन करके कहे कि हम इस शो के अधिकार खरीदना चाहते हैं. मुझे सच में बेहद गर्व होगा."

अक्षय को नीरस एंकर बनना पसंद नहीं, "बस खड़े हो जाना और उन्हें जोखिम भरे काम करते देखना उबाऊ था इसलिए मैंने उनके साथ लुत्फ उठाने और जोखिम भरे काम करने को प्राथमिकता दी.

कार्यक्रम के प्रमोशन के दौरान अक्षय खुद लाइव रैप करते नजर आए. शो में अक्षय कुमार मेजबान के साथ ही मार्गदशक की भूमिका भी निभाते नजर आएंगे. डेयर टू डांस का टाइटल सॉन्ग भी अक्षय ने ही लिखा है और आवाज भी उन्हीं की है, "मैं खुद को एक बुरा गायक मानता हूं लेकिन चैनल के अधिकारी किसी बेसुरे आवाज वाले से गाना गवाना चाहते थे तो मेरे पास ये करने के अलावा कोई चारा नहीं था."

जबरदस्त टाइम मैनेजमेंट

अक्षय कुमार साल में तीन से चार फिल्में करते हैं. आम तौर पर बड़े पर्दे के कलाकारों के लिए टीवी के लिए समय निकालना मुश्किल होता है. लेकिन अक्षय कुमार का कहना है कि वह एक साथ कई फिल्में और टेलीविजन शो आसानी से कर सकते हैं. 46 साल के अक्षय इससे पहले रियलिटी शो "खतरों के खिलाड़ी" की मेजबानी भी कर चुके हैं. उन्हें लगता है कि अगर किसी को अपने काम से प्यार हो तो समय निकल ही जाता है.

टाइम मैनेजमेंट के बारे में वह कहते हैं, "एक दिन में 24 घंटे होते हैं. आठ घंटे नींद के लिए. दो घंटे व्यायाम के लिए और बाकी सारे घंटे आपके पास हैं उनमें आप जो मर्जी करें. सबके लिए पर्याप्त समय है. इसमें कोई मुश्किल नहीं है."

ओएसजे/एएम (वार्ता)