1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अज़लान कप में भारत ने पाकिस्तान को हराया

८ मई २०१०

मलेशिया में हो रहे अज़लान कप हॉकी टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को 4-2 से हरा दिया. भारत ने शुरुआत से दबाव बनाए रखा ओर हाफ टाइम के बाद उसने शानदार तीन गोल करके पाकिस्तान को चित ही कर दिया.

https://p.dw.com/p/NJ7Q
तस्वीर: AP

पहले हाफ़ में भारत सरदार सिंह के गोल से एक शून्य से आगे चल रहा था. दूसरे हाफ के 47 वें मिनट में मनदीप अन्तिल, 53वें मिनट में गुरबाज सिंह और फिर 56 वें मिनट में तुषार खांडेकर ने गोल दागे.

पाकिस्तान ने गोलों का अंतर कम करने की कोशिश की लेकिन वे इसमें पूरी तरह से सफल नहीं हो सके. पाकिस्तान के मोहम्मद इमरान ने 37 वें मिनट में गोल किया और फिर 66वें मिनट में काशिफ अली ने टीम के लिए एक गोल दागा.

चीन से बुरी हार के बाद पाकिस्तान के साथ भारत ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया. भारत के मिड फील्डरों ने तेज़ खेल दिखाया और पाकिस्तान की रक्षा पंक्ति की नाक में दम किया. रुपिन्दर पाल सिंह ने गोल की पहली कोशिश की जब उन्होंने बाएं से हिट किया लेकिन कप्तान राजपाल सिंह इसे आगे नहीं ले जा सके.

फिर एक गोल पाकिस्तान के गोली ने रोक लिया. भारत ने कई बार गोल करने की कोशिश की लेकिन विफल रहे. भारत ने पाकिस्तान को गोल के नज़दीक जाने का कोई मौका नहीं दिया. सरदार सिंह, धनंजय महाडिक, अर्जुन हलप्पा, गुबराज सिंह और विकास पिल्लै ने प्रतिद्वंद्वी टीम को थामे रखा.

भारत को दो पेनल्टी कॉर्नर मिले दूसरे में सरदार सिंह ने गोल किया. पाकिस्तान ने अपने एक पेनल्टी कॉर्नर को गंवा दिया.

भारत के अब चार अंक हैं. उसका अगला मैच रविवार को दक्षिण कोरिया. से है. एक अन्य मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मिस्र को आसानी से 4-0 से हरा दिया.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे

संपादनः ओ सिंह