1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अक्टूबर माह की पहेली के विजेता

२२ दिसम्बर २०१२

हर बार की तरह इस बार भी हमें बहुत से पहेली के जवाब मिले है. उन्हीं में से दो विजेताओं का चयन किया गया है. तो आइए जाने वे विजेता कौन हैं..

https://p.dw.com/p/177tu
तस्वीर: Getty Images

भारत और चीन के बीच युद्ध के 50 साल पूरे हो गए. इस दौरान दोनों देशों ने आर्थिक क्षेत्र में काफी प्रगति की है और विश्व में अपना अपना मुकाम हासिल कर लिया है. इसी से जुड़ा था हमारा इस महीने का सवाल.

1962 में भारत और चीन के बीच हुए युद्ध ने दोनों देशों को काफी नुकसान पहुंचाया. हमारा सवाल थाः

चीन से लड़ाई के दौरान भारत के प्रधानमंत्री कौन थे?

ए. जवाहरलाल नेहरू

बी. लाल बहादुर शास्त्री

सी. इंदिरा गांधी

और सही उत्तर है - जवाहरलाल नेहरू

हमें कुल मिलाकर 1,371 जवाब आए हैं. अधिकतर लोगों ने सही जवाब दिया है. केवल 10 ही उत्तर गलत थे. लॉटरी से विजेताओं के नाम निकाले गए हैं.

मोबाइल के विजेता है:

शाह जमाल, रूडकी उत्तरांचल

कलाई की घड़ी के विजेता हैं:

हरिदास निकम, थुबे नगर, पुणे, महाराष्ट्र

डॉयचे वेले हिन्दी परिवार की ओर से आप दोनों को बहुत बहुत बधाई. आपके पुरस्कार आने वाले दिनों में रजिस्टर्ड डाक से भिजवा दिए जाएंगे. इंतजार कीजिए. पुरस्कार मिलने पर हमें पत्र लिखना न भूलें और यह भी बताएं कि आपको पुरस्कार कैसा लगा. आशा है कि आगे भी आप इसी प्रकार हमारी पहेली प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते रहेंगे.

आपके व आपके परिवार के लिए हम मंगलमय नव वर्ष की कामना करते हैं.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें