1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूरोप में मौसम की मार

३ फ़रवरी २०१४

ऑस्ट्रिया में एक मीटर तक जमी बर्फ, 10 मीटर ऊंची लहरों के कारण स्पेन के उत्तरी तट पर तबाही और इटली में बारिश और बाढ़ ने आम जन जीवन ठप्प कर रखा है. सर्बिया में बर्फीले तूफान की मार है.

https://p.dw.com/p/1B1ma
तस्वीर: picture-alliance/dpa

सर्बिया, स्लोवेनिया, ऑस्ट्रिया और स्विट्जरलैंड अति बर्फबारी से जूझ रहे हैं. स्लोवेनिया में ढाई लाख लोग बिना बिजली के हैं. यूरोप के कई इलाकों में जारी खराब मौसम ने कई लोगों की जान ले ली है. उत्तरी स्पेन में अटलांटिक महासागर से उठी 10 मीटर ऊंची लहरों ने कई तटीय इलाकों के घरों को पानी से भर दिया. उधर ऑस्ट्रिया के लॉरा इलाके में लहरों ने एक समुद्री म्यूजियम को तहस नहस कर दिया. निदेशक के मुताबिक यहां 20 लाख यूरो का नुकसान हुआ है.

तटीय सान सेबास्टियान इलाके में पानी सड़कों पर डेढ़ मीटर तक पहुंच गया. अटलांटिक से लगे फ्रांस के इलाकों में भी तूफान के कारण भारी नुकसान हुआ है. रोस्कॉफ और दुआर्नेने में लहरें तट से इतनी अंदर आ गईं कि कई इमारतों के शीशे टूट गए. अस्पताल, होटल और एक स्पा को नुकसान पहुंचा है.

Riesenwellen überschwemmen Spaniens Küste
उत्तरी स्पेन के एक बंदरगाह पर उठती ऊंची ऊंची लहरेंतस्वीर: picture-alliance/dpa

इटली में भारी बाढ़

इटली में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ ने कई लोगों की जान ले ली है. मृतकों में एक सात साल का बच्चा भी है, जो अपनी मां के साथ कार में जाते वक्त बाढ़ के पानी का शिकार हो गया. हालांकि चार अन्य लोगों को बचा लिया गया है.

उत्तरी इटली में बेर्गामो में भूस्खलन के बाद कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. रोम में सोमवार और मंगलवार को कई स्कूल बंद रखे गए हैं. बुरे मौसम की मार सह रहे लोगों को सांत्वना बंधाते हुए पोप फ्रांसिस ने कहा, "मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जो भारी बारिश, बाढ़ सह रहे हैं."

बर्फ ही बर्फ

उधर सर्बिया, स्लोवेनिया और ऑस्ट्रिया के इलाकों में बर्फबारी रुकने का नाम ही नहीं ले रही. सर्बिया में करीब 400 लोग कई घंटे तक अपनी कारों में बंद रहे. उन्हें टैंकर, हेलीकॉप्टरों के जरिए सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. प्रशासनिक प्रमुख अलेक्जांडर वुचिच ने राहत कार्य के दौरान बताया, "हमारे यहां बर्फ पांच छह मीटर ऊंचाई तक जमी हुई है. ऐसा 50 साल में कभी नहीं हुआ था." पुलिस ने कुछ रास्ते बंद कर दिए हैं. मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि असामान्य तूफानी कोसावा हवा इस बर्फीले तूफान का कारण है. भारी बर्फ के कारण बिजली के तार टूट गए हैं और जनरेटरों ने काम करना बंद कर दिया है. सरकार ने इटली और क्रोएशिया से मदद की अपील की है. ब्रसेल्स ने भी मदद का वादा किया है.

Starke Schneefälle in Österreich
ऑस्ट्रिया और कई अन्य देशों में भारी बर्फबारी से रास्ते हुए बंदतस्वीर: picture-alliance/dpa

स्विट्जरलैंड और ऑस्ट्रिया में भी भारी बर्फ के कारण हालत खराब है और लगातार बर्फबारी के कारण हिमस्खलन का खतरा बढ़ गया है. कई इलाके बाहरी दुनिया से कट गए हैं और बर्फ के साथ हो रही बारिश ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. घरों, मकानों की छतों के गिरने का भी खतरा है. कई सौ सैनिक बर्फ हटाने में लगे हुए हैं.

एएम/आईबी (एएफपी,डीपीए,रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी